Showing posts with label TEACHERS JOB. Show all posts
Showing posts with label TEACHERS JOB. Show all posts

जनपद कानपुर देहात में सह समन्‍वयक के पदो पर आवेदन पर आमंत्रित किये गये है

कार्यालय जिला परियोजना सर्व शिक्ष अभियान कानपुर देहात द्वारा जनपद कानपुर देहात के अन्‍तर्गत विकास खण्‍ड संसाधन केन्‍द्र पर रिक्‍त 50 सह समन्‍वयकों के पदो पर चयन हेतु बेंसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय/उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/‍शिक्षिकाओं से आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर पंजीकृत डाक से दिनांक 25 जनवरी 2016 तक मांगे गये है। इच्‍छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। 


जनपद अम्‍बेडकरनगर द्वारा प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की 8वीं कट आफ जारी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अम्‍बेडकरनगर, द्वारा प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की 8वीं कट आफ जारी की गयी है. सूची में सम्मिलित समस्‍त अभ्‍यर्थी अपने समस्‍त अभिलेखों सहित दिनांक 28.09.2015 को  प्रात- 10.00 कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अम्‍बेडकरनगर(बसखारी रोड, आर0टी0ओ0 आफिस के पास) उपस्‍ि‍थत होने के लिए कहा गया है
For more information see the press note 
jobbazarindia.blogspot.com


Job in KGVB District Barabanki

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाराबंकी द्वारा जनपद में संचालित कस्‍तूरबा गांधी आवासीय बालकिा विद्यालयों में संविदा के आधार पर कार्य करने हेतु इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी निर्धारित प्रारूप पर अपना अावेदन पत्र दिनांक 08 अक्‍टूबर 2015 तक पंजीकृत डाक से कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, निकट विकास भवन, बाराबंकी के पते पर प्रेषित कर सकते है.

For more information see the press note 


Job in KGVB Bareilly District U.P.

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बरेली द्वारा जनपद बरेली में संचालित 18 कस्‍तूरबा गांधी आवासील बालिका विद्यालयों में संविदा के आधार पर कार्य करने हेतु इच्‍छुक अर्ह अभ्‍यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्‍छुक अभ्‍यर्थी  आवेदन कर सकते है।  

 For more information Click here


29334 चयन प्रक्रिया में प्रोफेशन कोर्स करने वालों को संबंध में आदेश जारी



सचिव, बेसिक शिक्षा, इलाहाबाद द्वारा प्रदेश के समस्‍त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 29334 विज्ञान गणित के सहायक अध्‍यापकों के चयन में जो प्रोफेशनल कोर्स करने वाले अभ्‍यर्थियों के विरूद्ध अपील की गयी के संबंघ में आदेश जारी किया है 


जनपद वाराणसी में आश्रम पद्धित के विद्यालयों में संविदा के आधार अध्‍यापकों की भर्ती

jobbazarindia.blogspot.inकार्याल्‍ाय जिलाधिकारी, वाराणसी द्वारा समाज कल्‍याण विभाग द्वारा संचालित तीन राजकीय आश्रम पद्धित के विद्यालयों में संविदा के आधार अध्‍यापकों की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र मांगें गये है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी अपने समस्‍त अभिलेखों सहित अपना आवेदन दिनांक 30.09. 2015 तक पंजीकृत डाक से प्रेषित कर सकते है. अधिकारी जानकारी के लिए किलक करें
For More information see the press note
jobbazarindia.blogspot.in


KGVB इलाहाबाद में विभिन्‍न पदो पर वैकेंसी निकली है

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, इलाहाबाद द्वारा जनपद में संचालित कस्‍तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में रिक्‍त पदों पर नियम मानदेय एवं संविदा के आधार इच्‍छुक अर्ह अभ्‍यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी अपने समस्‍त अभिलेखों साहित अपना आवेदन पत्र पंजीकृत डाक से जिला परियोजना कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान, प्राथमिक विद्यालय पुराना ममफोर्डगंज, इलाबाद के पते पर दिनांक 12.10.2015 तक प्रेषित कर सकते है. 
For More information see the Press Note 


29334 विज्ञान/गणित विषय के सहायक अध्‍यापकों के नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने के संबंध सचिव का जारी

श्री संजय सिन्‍हा, सचिव, उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद द्वारा आज दिनांक 15.09.2015 को प्रदेश के समस्‍त जिला बे‍सिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए आदेशित किया है कि 29334 विज्ञान/गणित विषय के सहायक अध्‍यापकों के चयन प्रक्रिया में सातवाीं काउन्सिलिंग तक के अर्ह अभ्‍यर्थियों को नियमानसुार नियुक्त्‍िा पत्र निर्गत कर दिये जायें. 




कस्‍तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जनपद चित्रकूट में वैकेसी निकली है

कार्यालय जिला परियोजना कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान, चित्रकूट द्वारा जनपद में संचालित कस्‍तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चकौंध तथा कटिया में संविदा पर कार्य करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्‍छुक अभ्‍यर्थी अपना अावेदन निर्धारित प्रारूप पर अपने समस्‍त अभिलेखों सहित दिनांक 28.09.2015 तक राजिस्‍र्ट्ड डाक से प्रेषित कर सकते है। 
For more information see the Press Note
साभार अमर उजाला


जनपद मउ मे ब्‍लाक संसाध्‍न केन्‍द्र एवं नगर शिक्षा केन्‍द्र पर सह समन्‍वयक बनने हेतु विज्ञप्ति जारी

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मउ द्वारा जनपद के ब्‍लाक संसाध्‍न केन्‍द्र एवं नगर शिक्षा केन्‍द्र पर ब्‍लाक/नगर संसाधन केन्‍द्र सह समन्‍वयक के कुल 19 रिक्‍त पदों पर  उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्‍त्राणाधीन प्राथमिक तथा पूर्व माध्‍यमिक विद्यालय मे कार्यरत अर्ह शिक्षक/शिक्षिकाओं से आवेदन पत्र मांगें गये है ।  इच्‍छुक अर्ह अध्‍यापकगण  दिनांक 16.09.2015 तक अपने आवेदन पत्र पंजीकत डाक से कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मउ के पते पर प्रेषित करें। 




7000 शिक्षकों की वैकेंसी निकली है आर्मी पब्लिक स्‍कूल्‍स में

Vacancy in Army Public Schools is ejected. Interested candidates can apply until September 27,2015.

Number of posts: 7000

Name of the Post: teacher

Qualification: Graduate in related streams / master's degree as well as bed / PGT / TGT / PRT should have a degree.

Age limit: 40 years (except in certain cities)

Candidates selected screening tests, teaching skills, computer test, written exam will be based.

Application fee: Rs 600

Job location: Anywhere In India

click here to more information

Click here to apply online




Job in KGVB Jhansi District

कार्यालय - सचिव/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, झॉसी द्वारा जनपद में संचालित समस्‍त कस्‍तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों कार्य करने हेतु आवेदन पत्र मांगे गये है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 14.09.2015 तक पंजीकृत डाक से अपने आवदेन पत्र सचिव, कस्‍तूरबा गॉंधी आवासीय बालिका विद्यालय/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, झॉसी के पते पर प्रेषित कर सकते है।
                                       For more information see the press Note.
साभार जागरण

Job in KGVB Hamirpur

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हमीरपुर द्वारा जनपद में संचालित कस्‍तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को संविदा पर कार्य करने हेतु इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप्‍ा दिनांक 11.09.2015 की सायं 5.00 बजे तक पंजीकत डाक से कार्यालय विशेषज्ञ बेसिक शिक्षा अधिकारी, हमीरपुर के पते पर प्रेषित कर सकते है.  
                                                for more information see the Press note
jobbazarindia.blogspot.in
साभार जागरण 

जनपद कौसाम्‍बी में समाज कल्‍याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्‍यापकों की संविदा पर भर्ती

कार्यालय जिला समाज कल्‍याण अधिकारी, काैशम्‍बी द्वारा समाज कल्‍याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति द्वारा संचालित जनपद कौसाम्‍बी में संविदा के आधार पर कार्य करने हेतु आवेदकों से आवेदन पत्र मांगे गये है इच्‍छुक आवेदक दिनांक 18.09.2015 तक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र प्रेषित कर सकते है। 
for more information see the Press Note 


आश्रम प‍द्धित द्वारा संचालित जनपद बलिया में शिक्षकों के भर्ती के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी

Office collector, operated by the Department of Welfare State Hermitage method Smal by Balia Inter College, Bstura Rsda, recruitment of teachers on contract basis in Balia's press release has been issued. Interested candidates may send their Aavedn prescribed format to date is 07/09/2015
कार्यालय जिलाधिकारी, बलिया द्वारा समाल कल्‍याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति इण्‍टर कालेज, बस्‍तौरा रसडा, बलिया में संविदा के आधार पर शिक्षकों की भर्ती की प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इच्‍छुक अभ्‍यर्थी अपना अावेदन निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 07.09.2015  तक प्रेषित कर सकते है 



 



विज्ञान/गणति विषय के 29334 सहायक अध्‍यापकों के पदों पर भर्ती के संबंध मे प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित की गई

कार्यालय सचिव उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद द्वारा परिषदीय उच्‍च प्राथमिक विदयालयों में विज्ञान/गणति विषय के 29334 सहायक अध्‍यापकों के पदों पर भर्ती के संबंध मे प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है. जिसमें ऐसे इच्‍छुक अर्ह अभ्‍यर्थी जिन्‍होनें 82 अंक के आधार पर उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 उत्‍तीर्ण कर ली है एवं यदि उनके द्वारा पूर्व की प्रक्रिया में आवेदन नहीं किया गया है तो वे निर्धारित बेबसाइट http://upbasiceduparishad.gov.in/ पर दिनांक 14.08.2015 से दिनांक 24.08.2015 के मध्‍य ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है






कस्‍तूरबा गांधी आवासीय बालिका विदयालय जनपद फर्रूखाबाद में वैकेंसी निकली है

 कार्याल्‍ाय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रूखाबाद द्वारा जनपद में संचालित कस्‍तूरबा गांधी आवासीय बालिका विदयालयों संविदा के आधार पर वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार अपने समस्‍त अभिलेखों सहित एवं निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 27/08/2015 तक पंजीक़त डाक से कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबद के पते पर प्रेषित कर सकते हैा





District Lakhimpur Or BalramPur Trainee Teacher Cut-off

Trainee teacher selection cut-off date 02-07-2015 issued today by Lakhimpur district has been included in the list of all candidates for training Date 04-07-2015 present in the office and have received their deployment.

प्रशिक्षु शिक्षक चयन की कट आफ जनपद लखीमपुर द्वारा आज दिनांक 02-07-2015 को जारी कर दी गयी है सूची मे सम्मिलित समस्त अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए दिनांक 04-07-2015 को कार्यालय मे उपस्थित होकर अपने तैनाती पत्र प्राप्त कर सकते है.

For More info or see the Cut off Click here 

इसी प्रकार जनपद बलरामपुर की कट आफ देखने के लिए क्लिक करे


Job KGBV District Kasgang

District Basic Education Officer, operated by the district Kasganj KGBV applications have been invited. Interested candidates dated 15 July 2015 overall record to merit your post office District Basic Education Officer, Kasganj can send to the address.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कासगंज द्वारा जनपद कासगंज मे संचालित KGBV में आवेदन पत्र आमत्रित किये गये है. इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 15 जुलाई 2015 तक अपने समस्त अभिलेख योग्यानुसार डाक द्वारा कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कासगंज के पते पर भेज सकते है.
                                                      For More Information See the Press Note
साभार जागरण


teacher job in Haryana Staff selection Commission


Haryana Staff Selection Commission (HSSC) has released an application for the recruitment of teachers. Interested candidates can apply until September 21,2015
         Application start date: August 21
Names of posts:
PGT Biology  
PGT Chemistry
PGT Commerce
PGT English 
PGT Hindi
PGT History
PGT Urdu
And many other

Number of posts: 6874

Qualifications: Master's degree in related stream, Haryana Teacher Eligibility Test (HTET) / School Teacher Eligibility Test (STET) close

Age range: 18-42 years

Selection Procedure: Written test / interview will be selected on the basis of.

Pay Scale: 9300 to 34,800

For more information Click here 

official website http://www.hssc.gov.in

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Powered by Blogger