जनपद मउ मे ब्‍लाक संसाध्‍न केन्‍द्र एवं नगर शिक्षा केन्‍द्र पर सह समन्‍वयक बनने हेतु विज्ञप्ति जारी

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मउ द्वारा जनपद के ब्‍लाक संसाध्‍न केन्‍द्र एवं नगर शिक्षा केन्‍द्र पर ब्‍लाक/नगर संसाधन केन्‍द्र सह समन्‍वयक के कुल 19 रिक्‍त पदों पर  उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्‍त्राणाधीन प्राथमिक तथा पूर्व माध्‍यमिक विद्यालय मे कार्यरत अर्ह शिक्षक/शिक्षिकाओं से आवेदन पत्र मांगें गये है ।  इच्‍छुक अर्ह अध्‍यापकगण  दिनांक 16.09.2015 तक अपने आवेदन पत्र पंजीकत डाक से कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मउ के पते पर प्रेषित करें। 




Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Powered by Blogger