कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मउ द्वारा जनपद के ब्लाक संसाध्न केन्द्र एवं नगर शिक्षा केन्द्र पर ब्लाक/नगर संसाधन केन्द्र सह समन्वयक के कुल 19 रिक्त पदों पर उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्त्राणाधीन प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे कार्यरत अर्ह शिक्षक/शिक्षिकाओं से आवेदन पत्र मांगें गये है । इच्छुक अर्ह अध्यापकगण दिनांक 16.09.2015 तक अपने आवेदन पत्र पंजीकत डाक से कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मउ के पते पर प्रेषित करें।