विज्ञान/गणति विषय के 29334 सहायक अध्‍यापकों के पदों पर भर्ती के संबंध मे प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित की गई

कार्यालय सचिव उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद द्वारा परिषदीय उच्‍च प्राथमिक विदयालयों में विज्ञान/गणति विषय के 29334 सहायक अध्‍यापकों के पदों पर भर्ती के संबंध मे प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है. जिसमें ऐसे इच्‍छुक अर्ह अभ्‍यर्थी जिन्‍होनें 82 अंक के आधार पर उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 उत्‍तीर्ण कर ली है एवं यदि उनके द्वारा पूर्व की प्रक्रिया में आवेदन नहीं किया गया है तो वे निर्धारित बेबसाइट http://upbasiceduparishad.gov.in/ पर दिनांक 14.08.2015 से दिनांक 24.08.2015 के मध्‍य ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है






Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Powered by Blogger