आप यदि शिक्षक है चाहे प्राइवेट या सरकारी तो निश्चय ही आप का कर्तव्य बनता है कि आप देश में साक्षरता की अलख जगायें क्योकि शिक्षक या गुरू ही वो इंसान है जो किसी भी देश को साक्षर बनाने में अग्रिम रहता है । आइए जानते है समाज में फैली निरक्षरता हमारे देश की GDP का बड़ा हिस्सा बर्बाद कर रही है और जानिए इस मामले में दुनिया के दूसरे देशों के हालात कैसे हैं?