डी0 बी0 शर्मा, शिक्षा निदेशक बेसिक, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आज दिनांक 13.08.2015 को प्रदेश के समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए आदेश निर्गत किये है कि प्रदेश के समस्त विदयालयो के प्रधानाध्यापकों कठोर निर्देश जारी करे कि छात्रव़त्ति वितरण के समय संबंधित वि़द्यालय के प्रधानाध्यापक अनिवार्य रूप से लाभार्थी छात्रों के प्रमाणित फोटों से ही छात्रव़़त्त्िा की पुष्ट करें जो कि वितरण रजिस्टर में चस्पा हो।