जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजीपुर द्वारा अपने जनपद के समस्त BEO को पत्र जारी करते हुए जनपद में प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 में चयनित उम्मीदवारों के TET प्रमाण पत्रों के सत्यापन करने के उपरांत 33 अभ्यर्थी फर्जी पकडे गये है और इन पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए निदेशालय लखनउ से आदेश प्राप्त हुए है इसी आधार पर जनपद के BEO प्राथमिकी दर्ज कराकरा अपनी आख्या BSA को देेगें।