जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सोनभद्र, अम्बेडरकर नगर और सीतापुर द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत श्रवण दृष्टि बाधित बच्चो के शिक्षण प्रशिक्षण के लिए 10 माह के लिए लनिंग कैम्प हेतु वार्डेन और हेल्पर⁄केयर टेकर के पदो पर आवदेन पत्र आमंत्रित किये गये है। योग्यतानसुार आवदेन कर सकते है।
जनपद सोनभद्र में आवेदन भेजने की अंतिम तिथि – 09-07-2015
जनपद अम्बेडकरनगर में आवेदन भेजने की अंतिम तिथि – 04-07-201
जनपद सीतापुर में आवेदन भेजने की अंतिम तिथि – 04-07-201