भारतीय संस्कृति को पाखंड और अंधविश्वास से मुक्ति दिलाने के लिए काम करने वाले महर्षि दयानंद सरस्वती का जन्म 12 फरवरी 1824 को मुंबई के मोरवी रियासत के समीप काठियावाड़ा में हुआ था. अब यह क्षेत्र गुजरात में है.
जानिए महर्षि दयानंद सरस्वती के बारे में 10 बातें:
1. दयानंद सरस्वती का असली नाम मूलशंकर था.
2. चौदह साल की उम्र में ही उन्होंने संस्कृत व्याकरण, सामवेद, यजुर्वेद का अध्ययन कर लिया था.
3. 21 साल की उम्र में उन्होंने घर छोड़ दिया और ज्ञान की प्राप्ति में निकल पड़े.
4. दयानंद ने हिंदू धर्म में हो रहे मूर्ति पूजा, बलि प्रथा, बाल विवाह का विरोध किया और 7 अप्रैल 1875 को आर्य समाज की स्थापना की.
5. उन्होंने सभी धर्मों का आलोचनात्मक अध्ययन करते हुए सत्यार्थ प्रकाश में धर्म संबंधित कई प्रश्न उठाए.
6. स्वामी दयानंद ने 'वेदों की ओर लौटो' का नारा दिया.
7. दयानंद सरस्वती ने करीब 60 किताबें लिखी, जिसमें 16 खंडों वाला 'वेदांग प्रकाश' शामिल है. उन्होंने पाणिनि के व्याकरण 'अष्टाध्याय' पर भी अपने विचार लिखे थे लेकिन यह पूरा नहीं हो पाया.
8. इन्होंने धार्मिक और सामाजिक सुधार के अलावा भारत को अंग्रेजों से मुक्त करने के लिए भी काम किया. उन्होंने एक बार लोगों में स्वेदशी भावना को भरते हुए कहा था 'यह समझ लो कि अंग्रेज अपने देश के जूते का भी जितना मान करते हैं, उतना अन्य देश के मनुष्यों का भी नहीं करते.'
9. वे पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने सबसे पहले स्वतंत्रता आंदोलन में स्वराज्य की मांग की.
10. उनकी मौत 30 अक्टूबर 1883 में हो गई. ऐसा माना जाता है कि उनकी मौत जहर से हुई थी. जोधपुर नरेश जसवंत सिंह के निमंत्रण पर वे वहां गए थे, जहां नन्हीं नाम की वेश्या ने उनके दूध में पिसा हुआ कांच दे दिया, जिसके बाद वे अस्पताल में भर्ती हुए और चिकित्सक ने अंग्रेजी अफसरों से मिलकर उन्हें जहर दे दिया.
Indian culture of hypocrisy and superstition working to rid Maharshi Dayanand Saraswati was born February 12, 1824 in Mumbai was Katiavadha near Morvi infield. This area is now in Gujarat.
10 things about me, Maharishi Dayanand Saraswati:
1. Dayanand Saraswati was Mulshankr real name.
2. At the age of fourteen, he Sanskrit grammar, Sama Veda, was studying ayurveda.
3. At the age of 21, he left home and went to the attainment of knowledge.
4. Are Dayanand idolatry in Hinduism, sacrificial ritual, opposed child marriage and on 7 April 1875 established the Arya Samaj.
5. In the light of all religions Satyarth the critical study raised several questions related to religion.
6. Swami Dayanand 'return to the Vedas' slogan.
7. Dayanand Saraswati written 60 books, including 16 segment Vedanga light covers. The Panini's grammar 'Ashtadyay "but also wrote his views could not be completed.
8. These religious and social reform to free India from British to work. He once told the people filling the indigenous spirit "take it as the value of shoes to the British nation, as other countries do not have the men."
9. He is the first person who sought independence in the first independence movement.
10. His death was in October 30, 1883. It is believed that his death was caused by poison. They were there at the invitation of King Jaswant Singh of Jodhpur, the little whore named granulated glass of milk and gave him, after which he was admitted to the hospital and the doctor met the British officers had poisoned them.